लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए एक महिला ने अपने पड़ोसी की चार माह की बेटी की जीभ काटकर देवी को अर्पित कर दी।
घायल बच्ची का गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मंजू देवी नाम की महिला पर आरोप है कि वह अपने पड़ोसी मनोज कुमार की बेटी मानसी को बुधवार देर शाम उस समय अपने घर उठा ले गई जब बच्ची की मां किसी काम में व्यस्त थी और पिता दुकान पर थे।
बाद में बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब उसकी मां स्थानीय लोगों के साथ उसे ढूंढते हुए मंजू के घर पहुंची तो वहां बच्ची को छोड़कर कोई मौजूद नहीं था। मौके पर पूजा का सामान और फूल रखे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंजू के घर पिछले कुछ समय से तांत्रिकों का आना-जाना लगा रहता था। बुधवार को भी लोगों ने उस घर में एक तांत्रिक को जाते हुए देखा था। मंजू फिलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है
Thursday, November 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment