Sunday, August 9, 2009

ऑनर किलिंग

झज्जर में एक और ऑनर किलिंग
9 Aug 2009,
नवभारत टाइम्स
सुरेंद्र धीमान
चंडीगढ़।।
हरियाणा के झज्जर जिले में शायद एक और ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है! एक सप्ताह से लापता सिवाना गांव की नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी के शव रविवार की सुबह पेड़ से लटके मिले।
दोनों ही एक ही गांव, एक ही जाति और एक ही गोत्र के थे। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि
यह हत्या है या खुदकुशी। मोनिका और संदीप के शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है।
झज्जर जिले में तीन दिन पहले भी एक गांव में प्रेमी युगल को लड़की के परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया था। जबकि करीब तीन सप्ताह पहले जींद जिले के सिंहवाला गांव में लड़की के परिजनों ने
लड़की के विवाहित प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला था।

मिलीजानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के सिवाना गांव की साढ़े 15 साल की मोनिका एक अगस्त से घर से लापता थी। उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही 22 साल के युवक संदीप ने मोनिका को बहला-फुसलाया है और कहीं ले गया है। पुलिस ने दफा-363, 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
डीएसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि सिवाना गांव
के खेतों में एक पेड़ पर एक लड़की और एक लड़के का शव लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो
दोनों की पहचान मोनिका और संदीप के रूप में हुई। दोनों के गले में एक ही प्रकार के
प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी।
फरेंसिक टीम मौके पर बुला ली गई। सुबह साढ़े नौ बजे दोनों के शव नीचे उतार लिए गए। डीएसपी ने कहा, यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि यह ऑनर किलिंग है या दोनों ने
खुदकुशी की है। पेड़ के साथ ही मोटर साइकिल खड़ा मिला है। यह मोटरसाइकिल संदीप का है।
इसलिए यह भी माना जा रहा है कि हो सकता है कि दोनों इस मोटर साइकिल पर सवार होकर
रात में पेड़ के पास पहुंचे हों। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने संदीप के पिता नर सिंह को
पहले से दर्ज मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं।
href="/articleshow/4869665।cms">गला दबाकर की गई थी प्रेमी युगल की हत्या

बीवी को लेने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या
गोत्र विवाद में पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ा
गोत्र विवाद से तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
और स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • गोत्र विवाद में फैसले पर अड़ी खाप पंचायत

  • गोत्र विवाद में सरकार चेती, गांव में चौकसी बढ़ाई

  • इंटरकास्ट विवाह करने पर लड़की की हत्या

  • अलीगढ़ में प्रेमी की मां को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

  • हम जो औरतों को नंगा घुमाते हैं...

  • महिलाओं ने महिला सरपंच को नग्न कर दौड़ाया

  • मुस्लिम लड़की से शादी करने पर सिर कलम किया

  • इंटर कास्ट मैरिज के झगड़े में लाश कब्र से निकाली

  • पंचायत के फरमान से आहत प्रेमी युगल ने जान दी

  • चार शादियां की तो शव दफनाने पर लगाई रोक


  • No comments:

    Post a Comment