Friday, June 5, 2009

चरित्र संदेह में पत्नी को तलवार से काट डाला


चरित्र संदेह में पत्नी को तलवार से काट डाला

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
उदयपुर. चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने पत्नी की तलवार से वार कर हत्या कर डाली। बुधवार तड़के इस वारदात में पति ने गर्दन पर जोरदार प्रहार किया। दोनों हाथ काटे और अन्य अंगों पर भी तलवार चलाई। वारदात शहर के समीप भुवाणा रोड पर एक धार्मिक स्थल पर हुई। हत्या के बाद पति ने सुखेर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार मूलत: राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाने के करोली हाल पुलां कच्ची बस्ती निवासी सुरेश (२८) पुत्र गंगाराम प्रजापत ...


5 comments:

  1. स्वागत है।

    विधेयात्मक तथ्य भी दें। सब कुछ नकारात्मक तो नहीं हो सकता।

    word verification रखा हो तो हटा दें। अति कष्टकारी होता है। लगता है कि शुभेच्छा का भी प्रमाण माँगा जा रहा है।

    ReplyDelete
  2. aam baat ho gayi hai ..............

    ReplyDelete
  3. भाई साहब हर कही औरतो का यही हाल है. कोइ नई बात करो सार्थकता रहेगी.

    ReplyDelete