चरित्र संदेह में पत्नी को तलवार से काट डाला
दैनिक भास्कर - 2 घंटे पहले
उदयपुर. चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने पत्नी की तलवार से वार कर हत्या कर डाली। बुधवार तड़के इस वारदात में पति ने गर्दन पर जोरदार प्रहार किया। दोनों हाथ काटे और अन्य अंगों पर भी तलवार चलाई। वारदात शहर के समीप भुवाणा रोड पर एक धार्मिक स्थल पर हुई। हत्या के बाद पति ने सुखेर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार मूलत: राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाने के करोली हाल पुलां कच्ची बस्ती निवासी सुरेश (२८) पुत्र गंगाराम प्रजापत ...
चरित्र संदेह पर पत्नी की नृशंस हत्या Pressnote.in
देवरे पर ले जाकर पत्नी की निर्मम हत्या प्रातःकाल
स्वागत है।
ReplyDeleteविधेयात्मक तथ्य भी दें। सब कुछ नकारात्मक तो नहीं हो सकता।
word verification रखा हो तो हटा दें। अति कष्टकारी होता है। लगता है कि शुभेच्छा का भी प्रमाण माँगा जा रहा है।
aam baat ho gayi hai ..............
ReplyDeleteभाई साहब हर कही औरतो का यही हाल है. कोइ नई बात करो सार्थकता रहेगी.
ReplyDeleteWHY ONLY IN HINDUISM? AFRAID TO TOUCH OTHER RELIGIONS!
ReplyDeletenarayan narayan
ReplyDelete