भुवनेश्वर। उड़ीसा के बारगढ़ जिले के चिरौली गांव में चल रहे विकास कार्यों कानिरीक्षण करने आईं एक महिला सरपंच को गांव की ही स्व सहायता समूह की कुछ महिलाओं ने सरेआम निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर महिलाओं की सरपंच से बहसहो गई थी। पहले तो महिलाओं ने सरपंच का घेराव किया और फिर उसकी साड़ी उतार ली। महिला सरपंच निर्वस्त्र हालत में सड़क पर दौड़ती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया।
आखिर वह एक घर में जा घुसी, जहां रहने वाले परिवार ने उसे तन ढकने को कपड़े दिए और फिर उसने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। उधर आरोपी महिलाओं ने पुलिस में दर्ज शिकायत में दावा किया है कि बहस के दौरान सरपंच ने धमकी देते हुए खुद ही अपनी साड़ी उतार ली थी।
http://merikhabar।com/fullstory।aspx?storyid=2677
Tuesday, May 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment