Tuesday, May 5, 2009

दो महिलाओं को कालिख पोत, नंगाकर घुमाया

धार. मध्यप्रदेश में धार जिले के एक गांव में ग्रामीणों द्वारा मुंह पर कालिख पोतकर दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन महिलाओं ने गांव की एक किशोरी को घर से भगाने वाले युवक की मदद की थी। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धार के एसपी चंचल शेखर ने बताया कि तलवाड़ा गांव में रहने वाले रामप्रसाद की 13 वर्षीय बेटी को सुरेश नामक युवक 26 अप्रैल को भगाकर ले गया था। रामप्रसाद को शक था कि इसमें गांव की ही दो महिलाओं ने सुरेश की मदद की है।
पीड़ित महिलाओं के परिजनों हरेसिंह, लक्ष्मण और पीरू का आरोप है कि रामप्रसाद और उसके साथी रविवार रात को उनके घर में घुस गए और दोनों महिलाओं को पीटने लगे। बाद में उनके कपड़े फाड़कर मुंह पर कालिख (काला तेल) पोत उन्हें गांव भर में निर्वस्त्र घुमाया। डीएसपी सोनाली दुबे ने बताया पीड़ित महिलाओं ने भी अपने बयान में निर्वस्त्र घुमाए जाने का आरोप लगाया है। दोनों को सोमवार तड़के अस्पताल लाया गया।
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/4485843.कम्स
http://khabar.josh18.com/news/12464/३
http://hindi.samaylive.com/news/12314/12314.html

No comments:

Post a Comment